क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस बिजली के खंभे से टकरा गई. हालांकि गनीमत ये रही कि तुरन्त बिजली काट दी गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का रेस्क्यू कर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई. मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया. घटना की मुख्य वजह ड्राइवर द्वारा स्पीड से बस चलाना बताया जा रहा है.
गोरखपुर से महाराजगंज जा रही बस बिजली की पोल से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार लगभग 30 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घटना की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआत जांच में पाया गया है कि ड्राइवर काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था.
Also Read: Siwan News : महाराजगंज में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक की मौत, 5 घायल
मौके पर पहुंचे महाराजगंज जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि देर रात लगभग 11:30 बजे के आसपास गौनारिया बाबू के पास बस अनियंत्रित हो कर पलट गई है. इस दौरान बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है. फिलहाल घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप ,गोरखपुर