Home Badi Khabar यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का हमला, कहा- अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का हमला, कहा- अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही

0
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का हमला, कहा- अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही

Lucknow News: प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की क़ानून व्यवस्था पर ट्वीट कर सवाल उठाया है. वे यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की खिलाफत में आए दिन सोशल मीडिया में हमला करते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर सवाल उठाए हैं.

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का हमला, कहा- अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही 3

सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है, ‘उप्र में भाजपा के दूसरे कार्यकाल में अपराध की रफ़्तार दोगुनी हो गयी है. बैंक लूट, लॉकर चोरी, बलात्कार, गोली कांड और हत्या की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं. अपराधियों की दबंगई चरम पर है. यूपी में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है.’ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा उठा चुके अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार की मुसीबत खड़ी करने का एक भी पल नहीं गंवा रहे हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version