पुलिसिंग को लेकर शुरू से सख्त हैं एसएसपी
गौरतलब है कि एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने कुछ दिन पहले ही कहा था की पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेंगे. गलती करने वालों के खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी. चाहे वह कोई भी हो. खास कर पुलिसिंग को लेकर वह शुरू से ही सख्त और कठोर रहे है.
वहीं सोमवार शाम अनुशासनहीनता और मनमाने रवैए के कारण 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. इनमें तीन दारोगा, चार मुख्य आरक्षी और 10 आरक्षी शामिल हैं. साथ ही उन्होंने कहा की पुलिसकर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता, अपराधियों से साठ-गांठ, मनमाना रवैया, पब्लिक से अभद्रता, भ्रष्टाचार इत्यादि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी निलंबन की गाज
-
उप निरीक्षक उज्जवल राय, थाना कर्नलगंज
-
उप निरीक्षक गिरजेश मिश्रा, पुलिस लाइंस
-
उप निरीक्षक यातायात गौतम मुनि प्रसाद, यातायात पुलिस लाइंस,
-
मुख्य आरक्षी दुधनाथ यादव, यूपी 112,
-
मुख्य आरक्षी नर सिंह, पुलिस लाइन्स प्रयागराज
-
मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र सिंह, पुलिस लाइन्स प्रयागराज
-
मुख्य आरक्षी गोपाल चंद्र राय, पुलिस लाइन्स प्रयागराज
-
आरक्षी प्रांजुल पाण्डेय, औद्योगिक थाना क्षेत्र
-
जगदीश, पुलिस लाइन्स प्रयागराज
-
रविशंकर, पुलिस लाइन्स प्रयागराज
-
धर्मेंद्र कुमार, पुलिस लाइन्स प्रयागराज
-
भानू प्रताप, पुलिस लाइन्स प्रयागराज
-
दिनेश चंद्र , पुलिस लाइन्स प्रयागराज
-
आशुतोष कुमार, पुलिस लाइन्स प्रयागराज
-
महिला आरक्षी बन्दना सिसोदिया, पुलिस लाइन्स प्रयागराज
-
सविता वर्मा, पुलिस लाइन्स प्रयागराज
-
मंशू बरनवाल, पुलिस लाइन्स प्रयागराज
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी