सुप्रीम कोर्ट ने यूपी की योगी सरकार को भेजा नोटिस, केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र दायर की थी याचिका

पिछले साल लखीमपुर खीरी हिंसा में हुए किसानों की मौत के मामले मुख्य आरोपी आशीष मिश्र ने याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट की ओर से भेजी गई नोटिस हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आशीष मिश्र की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2022 2:48 PM
an image

UP Government: यूपी की योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजते हुए जवाब मांगा है. दरअसल, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे और पिछले साल लखीमपुर खीरी हिंसा में हुए किसानों की मौत के मामले मुख्य आरोपी आशीष मिश्र ने याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट की ओर से भेजी गई नोटिस हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आशीष मिश्र की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

साल 2021 के अक्टूबर माह में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में एक हिंसक वारदात में छह किसानों की मौत हो गई थी. केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दे रहे किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार दिया गया था. इसमें आशीष मिश्र मुख्य आरोपी बनाए गए हैं. इस मामले को लेकर काफी विवाद हुआ था. मामले की आंच में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा तक मांगा जा रहा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version