गाली देना धर्म नहीं…स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- धमकियों के बावजूद डटा रहूंगा, अब जूते मारने पर 1 लाख का इनाम

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा ​कि गाली कभी धर्म नहीं हो सकती. धमकियों के बावजूद वह डटे रहेंगे. इस बीच कानपुर में जनसंघ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राकेश दीक्षित ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को जो एक जूता मारेगा, उसे वह एक लाख रुपये देंगे. जो दो जूते मारेगा, उसे दो लाख रुपये देंगे.

By Sanjay Singh | January 31, 2023 5:16 PM
an image

Lucknow: श्रीरामचरितमानस पर विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है और साधु संत भी उनके विरोध में आ गए हैं. हालांकि सपा नेता अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं.

समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा ​कि गाली कभी धर्म नहीं हो सकती. धमकियों के बावजूद वह डटे रहेंगे. उन्होंने कहा मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. लेकिन, गाली देना धर्म नहीं हो सकता है. किसी को अपमानित करना धर्म नहीं है. धर्म मानव कल्याण और मानव सशक्तीकरण के लिए होता है.

उन्होंने कहा कि यदि धर्म के नाम पर किसी जाति विशेष, धर्म विशेष का अपमान होता है तो वह धर्म का हिस्सा नहीं हो सकता है. अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास द्वारा उनका सिर तन से जुदा करने वाले को 21 लाख का इनाम देने की घोषणा पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बयान से महंत का असली चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि साधु संतों को तो कभी गुस्सा आता नहीं है और यदि कभी गुस्सा आ भी गया तो बैठे-बैठे भस्म कर देते हैं. यदि वे सच्चे साधु हैं, तो मुझे बैठे-बैठे भस्म कर सकते थे. इससे 21 लाख रुपये भी बच जाते.

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज ट्वीट किया कि देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों के सम्मान की बात करने से तथाकथित धर्म के ठेकेदारों को मिर्ची क्यों लग रही है. आखिर ये भी तो हिन्दू ही हैं. क्या अपमानित होने वाले 97 प्रतिशत हिन्दुओं की भावनाओं पर अपमानित करने वाले 3 प्रतिशत धर्माचार्यों की भावनायें ज्यादा मायने रखती हैं.

Also Read: सपा जातीय सियासत की पिच पर उतरी, ‘शूद्र’ पॉलिटिक्स को हवा देने के लिए लगाई होर्डिंग, 2024 में बनाएगी मुद्दा
जूते मारने पर एक लाख का इनाम

इस बीच कानपुर में जनसंघ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राकेश दीक्षित ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को जो एक जूता मारेगा, उसे वह एक लाख रुपये देंगे. जो दो जूते मारेगा, उसे दो लाख रुपये देंगे. प्रति जूते मारने पर एक लाख का इनाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि स्वामी प्रसाद मौर्य मुझे भी किसी मंच में मिल गए तो मैं भी जूते मारूंगा.

जनसंघ पार्टी के नेता मंगलवार को कानपुर के बर्रा थाने पहुंचे. जहां राकेश दीक्षित ने इंस्पेक्टर को शिकायती पत्र देकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उनका कहना है कि रामचरित पर दिए गए विवादित बयान से सनातन धर्म को मानने वालों को ठेस पहुंची है. धार्मिक ग्रंथ को प्रतिबंधित करने की मांग स्वामी प्रसाद कर रहे हैं. ऐसे नेता पर एफआईआर दर्ज कर सजा देनी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version