Agra: बेसिक शिक्षा विभाग के ग्रुप में शिक्षकों ने पोस्ट किए आपत्तिजनक वीडियो, नगर शिक्षा अधिकारी लेफ्ट

तमाम लोगों ने पोस्ट शेयर करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कमेंट किए. इसके बाद ग्रुप से महिला अधिकारी के साथ कई लोग लेफ्ट हो गए. इस ग्रुप में निजी स्कूलों के साथ विभाग से जुड़े हुए जरूरी आदेश शेयर किया जाते थे. अब यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2022 9:43 PM
an image

Agra News: यूपी के आगरा जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग से नाम से बने हुए ग्रुप पर 3 शिक्षकों ने अश्लील पोस्ट शेयर कर दी. ग्रुप में हंगामा मच गया. तमाम लोगों ने पोस्ट शेयर करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कमेंट किए. इसके बाद ग्रुप से महिला अधिकारी के साथ कई लोग लेफ्ट हो गए. इस ग्रुप में निजी स्कूलों के साथ विभाग से जुड़े हुए जरूरी आदेश शेयर किया जाते थे. अब यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया.

वीडियो शेयर होते ही हड़कंप मच गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर शिक्षा अधिकारी द्वारा निजी स्कूलों को जरूरी सूचना का आदान प्रदान करने के लिए एनएसए पी स्कूल छत्ता 2 के नाम से एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. रविवार रात को इस ग्रुप में 2 शिक्षकों व 1 रिटायर्ड शिक्षक द्वारा पोर्न वीडियो पोस्ट की गई. ग्रुप में वीडियो शेयर होते ही हड़कंप मच गया और ग्रुप में मौजूद सदस्यों के कमेंट आने लगे.

कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गई

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए इस ग्रुप में पूर्ण वीडियो पोस्ट होने के बाद नगर शिक्षा अधिकारी ग्रुप से लेफ्ट हो गईं. इसके बाद कई अन्य लोगों ने भी ग्रुप छोड़ दिया. कई लोगों ने ग्रुप में कमेंट कर इस मामले का विरोध भी किया. बताया जा रहा है कि नगर शिक्षा अधिकारी द्वारा आला अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गई है.

गलती से यह वीडियो पोस्ट कर दिए

शिक्षा विभाग के इस ग्रुप में तमाम शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी और तमाम सीनियर सिटीजन मौजूद हैं. कई सारे बड़े निजी स्कूलों के प्रबंधक व अन्य तमाम लोग ग्रुप में जुड़े हुए हैं. हालांकि जिन शिक्षकों ने आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए हैं. उनका कहना है कि उनका मोबाइल उनके हाथ में नहीं था किसी और ने गलती से यह वीडियो पोस्ट कर दिए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version