Agra News: मंत्री बनने के बाद पहली बार वृंदावन पहुंचे तेज प्रताप यादव, मीडिया से बचते आए नजर

Agra News: बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव मंत्री बनने के बाद पहली बार भगवान श्री कृष्ण की भूमि वृंदावन पहुंचे. हालांकि इससे पहले वह कई बार यहां पर आ चुके हैं. लेकिन मंत्री बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2022 7:17 PM
an image

Agra News: बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव मंत्री बनने के बाद पहली बार भगवान श्री कृष्ण की भूमि वृंदावन पहुंचे. हालांकि इससे पहले वह कई बार यहां पर आ चुके हैं. लेकिन मंत्री बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है. तेज प्रताप यादव ने वृंदावन दौरे के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी और कुंज गलियों में घूमते हुए नजर आए.

गुरुवार को बिहार के कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव बिना किसी लाव लश्कर के वृंदावन में पहले की तरह घूमते हुए नजर आए. दरअसल तेज प्रताप यादव मंत्री बनने के बाद पहली बार वृंदावन धाम पहुंचे. इस दौरान वह निधिवन राज मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. और मंदिर के पुजारी व कई अन्य लोगों से बातचीत भी की.

मंदिर में साधना करते दिखें तेज प्रताप

प्रशासनिक तामझाम से दूरी बनाते हुए गुरुवार दोपहर को तेज प्रताप निधिवन राज मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने बांके बिहारी जी की प्राकट्य स्थली और संगीत सम्राट स्वामी हरिदास की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना की. साथ ही निधिवन मंदिर धीरज में बैठकर तेज प्रताप यादव ने कुछ देर साधना भी की.

Also Read: Kannauj Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर में पीछे से घुसी कार, तीन लोगों की मौत

आपको बता दें तेज प्रताप यादव इससे पहले भी कई बार वृंदावन और मथुरा जिले के अन्य धार्मिक स्थलों पर आते जाते रहते हैं. लेकिन बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद तेज प्रताप यादव का यह पहला दौरा है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और निधिवन राज मंदिर में दर्शन करने के बाद वह वृंदावन की कुंज गलियों में घूमते हुए नजर आए.

क्या कहा तेज प्रताप यादव ने 

तेज प्रताप यादव ने बताया कि उन्हें वृंदावन में आकर आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है. और मैं यहां पहले भी आता रहा हूं. मंत्री बनने के बाद अब पहली बार आया हूं और आगे भी यहां आता रहूंगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version