गोरखपुर के नौका बिहार में एक और होटल खुल जाने से यहां घूमने आने वाले लोगों को यहां रुकने में आसानी होगी. गोरखपुर के पैडलेगंज बुद्ध द्वार से प्रवेश करते ही लोटस होटल के लिए जमीन आवंटित है और इसके बगल में ही 5 एकड़ जमीन पर होटल ताज का निर्माण होना है.
क्या कहा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने
एक और होटल के लिए जमीन उपलब्ध कराने से इस क्षेत्र में होटल लेन के रूप में स्थापित होगा. वही विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर ने बताया कि रामगढ़ताल के किनारे थ्री स्टार होटल के लिए जमीन आवंटित की जाएगी. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. ई नीलामी के आधार पर इसका आवंटन होगा.रामगढ़ताल की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. रेलिंग लगाने का काम अंतिम चरण में है. इसके साथ ही 5 दर्शक दीर्घा भी बनाई जा रही है. जिसमें से दो का काम लगभग पूरा हो चुका है.
Also Read: Gorakhpur : गोरखपुर महोत्सव में मालिनी अवस्थी ने सजाई भोजपुरी नॉइट
सर्किट हाउस के सामने नाव के आकार का पार्क बनेगा और एक छोटा जलासय बनाने के लिए भी फर्म का चयन किया जा चुका है .रामगढ़ताल क्षेत्र में पर्यटकों का आगमन बढ़ने से यहां होटल व्यवसाय की संभावना काफी बढ़ गई है. हालांकि अभी यहां पर होटल लोटस और होटल ताज का निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
हजारों की संख्या में लोग आते हैं घूमने
वर्तमान में गोरखपुर की रामगढ़ताल पर रोजाना घूमने आने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है. हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. रामगढ़ताल में नौकायन जेट पर लोग नाव, स्ट्रीमर से शिपिंग के साथ वाटर स्पोर्ट्स का खूब लुफ्त उठाते हैं.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप ,गोरखपुर