यूपी चुनाव के बीच कोरोना पर राजनीति, ‘सुनो केजरीवाल…सुनो योगी,’ ट्विटर पर आमने-सामने आए दो मुख्यमंत्री

कोरोना काल में प्रवासी श्रमिक मजदूरों पर आए संकट को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर को बीच ट्वीटर वॉर शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2022 7:12 AM
feature

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय बाकी रह गया है. 10 फरवरी से पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी. चुनाव से पहले बीजेपी और AAP पार्टी के बीच कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों के पलायन के मुद्दे पर ट्विटर वॉर शुरू हो गया है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है, जिसके जवाब में केजरीवाल ने भी पटलवार किया है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर संसद में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के जवाब को लेकर निंदा की. उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री का ये बयान सरासर झूठ है. देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री उनके प्रति संवेदनशील होंगे. लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता.

केजरीवाल के इस ट्वीट के जवाब में सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ‘सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया. छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया. आपको मानवताद्रोही कहें या…’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे लिखा, ‘केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है.जब पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था. तब केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बिजली-पानी का कनेक्शन काटा व सोते हुए लोगों को उठा-उठा कर बसों से यूपी बॉर्डर पर भेजा गया. अनाउंसमेंट कर कहा गया कि आनंद विहार के लिए बसें जा रही हैं, उससे आगे यूपी-बिहार के लिए बसें मिलेंगी. यूपी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया और उन्हें सुरक्षित वापस लाई.’

सीएम योगी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने लिखा, ‘सुनो योगी, आप तो रहने ही दो. जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे. आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version