Ghazipur News: गाजीपुर में बाढ़ के पानी में पलटी 25 लोगों से भरी नाव, दो की मौत, पांच लापता, तलाश जारी

गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में 25 लोगों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में डूब गई. पानी में डूबे पांच लोग लापता हैं, जबकि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 19 लोगों को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया. फिलहाल, लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2022 7:21 AM
an image

Ghazipur News: गाजीपुर जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां रेवतीपुर थाना क्षेत्र में 25 लोगों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में डूब गई. नदी में डूबे पांच लोग लापता हैं, जबकि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि, 19 लोगों को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया. फिलहाल, लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में डूबी नाव

नदी में नाव डूबने के सूचना मिलते ही जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाव में सवार लोग चारा लेकर जा रहे थे, इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में डूब गई, और ये बड़ा हादसा हुआ.

दरअसल, गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन ने नाव की व्यवस्था कराई है. इस बीच करीब शाम पांच बजे करीब 24 लोग नाव पर सवार होकर घर जा रहे थे. अठहठा गांव से पहले अचानक नाव में पानी भरने लगा. लोगों के डूबने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों मदद के लिए जुट गए. इस दौरान 19 लोगों को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया.

हालांकि, समय रहते पानी से निकाले गए लोगों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतकों की पहचान अठहठा गांव निवासी शिव शंकर उर्फ डब्लू गौड़ (40) और नगीना पासवान (50) के रूप में की गई है, जबकि अन्य का उपचार जारी है. वहीं दूसरी और गांव के ही तीन लड़के और दो लड़कियों का अभी तक कुछ पता नहीं चला, प्रशासन द्वारा डूबे लोगों की तलाश लगातार जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version