Sultanpur News: सुल्तानपुर में बड़ा सड़क हादसा, आपस में टकराई दो गाड़ियां, तीन लोगों की मौके पर मौत, सात घायल

Sultanpur News: सुल्तानपुर थाना अखंड नगर क्षेत्र में स्थित बासूपुर गांव के पास सपा नेता सूरत प्रजापति की स्कार्पियो गाड़ी से दूसरी गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. करीब 7 लोग घायल हो गए. जिसमें पांच लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2023 8:26 AM
feature

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इसी बीच यूपी के सुल्तानपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. इसमें से पांच को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

दरअसल सुल्तानपुर थाना अखंड नगर क्षेत्र में स्थित बासूपुर गांव के पास सपा नेता सूरत प्रजापति की स्कार्पियो गाड़ी से दूसरी गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. करीब 7 लोग घायल हो गए. जिसमें पांच लोगों को मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर रेफर कर दिया गया है.

सपा नेता सूरत प्रजापति की स्कार्पियो से भिड़ंत के बाद तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसमें से दो युवकों की पहचान प्रवेश फूलपुर व रामआसरे मीरपुर के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा व कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंच गई. और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है.

जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने बताया आज थाना अखंड नगर क्षेत्र में 2 गाड़ियों में टक्कर हुआ है. हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है और 7 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को ज़िला अस्पताल भेजा गया है. मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए निर्देष दिए गए हैं. घायलों के उचित उपचार के लिए वार्ता की गई है. मृतकों की सहायता के लिए कागजात बनवाए जा रहे हैं. आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version