Home Badi Khabar Coronavirus Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विश्वविद्यालय-डिग्री कालेज भी बंद, ऑनलाइन होंगी क्लासेस

Coronavirus Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विश्वविद्यालय-डिग्री कालेज भी बंद, ऑनलाइन होंगी क्लासेस

0
Coronavirus Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विश्वविद्यालय-डिग्री कालेज भी बंद, ऑनलाइन होंगी क्लासेस

Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में अब प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज सोमवार से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. इससे पहले स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया था. कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

ऑनलाइन कक्षाएं होंगी संचालित

प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज में सोमवार से सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित की जाएंगी. हालांकि, जिन विश्वविद्यालय और डिग्री कालेज में परीक्षाएं चल रही हैं, उनमें परीक्षाएं जारी रहेंगी. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए ही परीक्षाएं संचालित की जाएंगी.

10वीं तक के सभी स्कूलों में भी 16 जनवरी तक

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश के बाद 10वीं तक के सभी स्कूलों में भी 16 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. 11वीं से 12वीं तक के बच्चों को केवल वैक्सीनेशन के लिए स्कूल बुलाया जाए. वैक्शीनेशन के अगले दिन छुट्टी देने की बात कही गई है. वहीं, ऑनलाइन क्लासेज पर भी जोर दिया गया है.

यूपी में कोरोना के 18,551 एक्टिव मामले

दरअसल, यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6411 नए मामले मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. प्रदेश में कोरोना के कुल 18,551 एक्टिव मामले हैं. इनमें से 18,184 लोग होम आइसोलेशन में हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक कुल 16,88,395 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version