आधार कार्ड से कर सकते हैं मतदान
दरअसल, आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. बैंक से लेकर मतदान तक कहीं भी इसका प्रयोग किया जा सकता है. निर्वाचन आयोग ने भी मतदान के लिए आधार कार्ड को एक मान्य दस्तावेज माना है. ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड(Up Voter ID Card)नहीं है तो आधार कार्ड से बिना किसी हिचक के मतदान कर सकते हैं.
पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस से करें मतदान
कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति के पास वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड दोनों ही नहीं होते हैं, तो ऐसी स्थिति में आप पैन कार्ड (PAN Card) या फिर ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के जरिए मतदान कर सकते हैं. आयोग ने इसे भी मान्य दस्तावेज माना है.
मतदान के लिए ये दस्तावेज भी हैं मान्य
ऊपर बताए गए दस्तावेज के अलावा भी कई ऐसे दस्तावेज हैं, जिन्हें निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए मान्य माना है, उन्हें दिखाकर आप मतदान कर सकते हैं, जैसे कि बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र व राज्य सरकार के लोक उपक्रम समेत अन्य दस्तावेज के जरिए मतदान कर सकते हैं. ध्यान रहे कुछ दस्तावेजों का फोटोयुक्त होना अनिवार्य है.
Also Read: UP Election 3rd Phase 2022: यूपी में तीसरे चरण का मतदान, वोटर्स के लिए पहली बार किए गए ये इंतजाम
तीसरे चरण के लिए 16 जिलों में मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी यानी आज मतदान हो रहा है. इसके बाद चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होना है. पांचवें चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होना है. छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.
16 जिलों की 59 विधानसभा सीट
राज्य में तीसरे चरण में हाथरस, सादाबाद, सिकंदरा राऊ, टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर, मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल, कायमगंज, अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज, जसवंतनगर, इटावा, भरथना, बिधूना, दिबियापुर, औरैया, रसूलाबाद, अकबरपुर-रानिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर, मढ़ौगढ़, कालपी, उरई, बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर, गरौथा, ललितपुर, महरौनी, हमीरपुर, राठ, महोबा और चरखारी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
Posted by Sohit kumar