UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा में अब बहुत कम समय बाकी रह गया है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा इस साल बदले पैटर्न पर होगी. पहली बार छात्र-छात्राओं को परंपरागत उत्तरपुस्तिका के साथ ही ओएमआर शीट भी मिलेगी, ओएमआर भरने में एक भी गलती हुई तो पूरे 20 नंबर कट जाएंगे. ऐसे में छात्रों को सावधानीपूर्वक ही शीट भरनी होगी.
दरअसल, हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार स्टूडेंट्स को उत्तरपुस्तिका के साथ ही ओएमआर शीट भी मिलेगी. जिसमें कुल 70 अंक के प्रश्न होंगे, जिनमें 50 नंबर के उत्तर वर्णनात्मक प्रकार (Descriptive Type) के होंगे और 20 नंबर के प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple choice) होंगे, जिसका जवाब ओएमआर पर देना होगा. ओएमआर भरने में एक गलती होने पर 20 नंबर कट जाएंगे, क्योंकि ओएमआर का मूल्यांकन स्कैनिंग मशीन और कम्प्यूटर से होगा.
हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की कन्फ्यूजन न हो इसके लिए यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने मंगलवार को बोर्ड की वेबसाइट पर ओएमआर शीट का सैंपल और उसे भरने के लिए एडवाइजरी जारी की है, ताकि ओएमआर के गोले भरते समय किसी प्रकार की गलती न हो जाए.
केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरिये
प्रत्येक प्रश्न का उत्तर, उत्तर पत्रक में दिए गए क्रमांक के सामने संबंधित गोले में निशान लगाकर दीजिए. हर प्रश्न के चार विकल्प हैं.
ओ. एम. आर. पर सभी प्रविष्टियां सावधानीपूर्वक भरें, उसमें कटिंग ओवर राइटिंग कदापि न करें.
ओ. एम. आर. पर व्हाइटनर का प्रयोग न करें. साथ ही उसे खुरचें नहीं अन्यथा उत्तर का मूल्यांकन नहीं होगा.
प्रत्येक प्रश्न का उत्तर केवल एक ही पूरे गोले में गहरा तथा पूरा निशान लगाकर दीजिए जैसा पृष्ठ-1 में दर्शाया गया है.
उत्तर के लिए दिए गए सही गोले में निशान लगायें. उत्तर पत्रक पर अन्य कहीं कोई निशान न लगायें.
प्रश्न-पत्र मार्का/सीरीज के अन्तर्गत प्रश्न-पत्र ऊपर अंकित प्रश्न-पत्र संख्या के साथ ब्रैकेट में अंकित उसका मार्का/सीरीज जो अंग्रेजी के दो बड़े अक्षरों में (AB). (WB). (WX). (BZ) आदि की की तरह अंकित होगा उसे पूर्ण शुद्धता के साथ इस ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक पर यथा स्थान अंकित करना होगा तथा उससे संबंधित गोलों को भरना होगा.
कक्ष निरीक्षक का यह दायित्व होगा कि वह अपने सम्मुख ही प्रश्न-पत्र का मार्का/सीरीज तथा चित्रकला/संगीत वादन विषय में प्रश्न-पत्र का भाग-1 अथवा भाग-2 अंकित कराएं, जिसे परीक्षार्थी द्वारा हल किया गया है.
कतिपय प्रश्न-पत्रों में उसके मार्का/सीरीज का उल्लेख नहीं है. अतएव इस
प्रकार के प्रश्न-पत्रों के सम्बन्ध में ओ.एम. आर. उत्तर पत्रक पर प्रश्न-पत्र
मार्का/सीरीज में कुछ भी अंकित नहीं करना है.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव