12वीं की परीक्षाओं के संबंध में कोई निर्णय अभी नहीं
10वीं की परीक्षाएं होंगी रद्द
UPMSP UP Board 10th Exam 2021 : यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और 10वीं के छात्र है तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…कोरोना संक्रमण की वजह से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस वर्ष की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने की तैयारी में लग गया है. यही नहीं सूबे की सरकार हाईस्कूल के 29.94 लाख छात्रों को बिना परीक्षा दिये प्रमोट (Promote without Exams) करने का ऐलान भी कर सकती है.
बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से यह प्रस्ताव मांगा गया था जिसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है. परीक्षाएं रद्द किए जाने पर सभी छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने का काम किया जाएगा. यही नहीं कोई भी छात्र फेल नहीं होगा. प्रदेश में गहराते कोरोना संकट को देखते हुए यह फैसला सरकार की ओर से लेने का काम किया गया है.
कैसे किया जाएगा प्रमोट : छात्रों को प्रमोट करने के लिए बोर्ड 9वीं क्लास के फाइनल एग्जाम का मार्क्स चेक करने का काम करेगा. बोर्ड ने राज्य के सभी स्कूलों को इस बाबत निर्देश भी दे दिया है. बोर्ड ने कहा है कि 24 मई तक छात्रों के 9वीं के मार्क्स ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का काम वे पूरा कर लें. इसके बाद छात्रों के पिछली कक्षा के फाइनल एग्जाम के मार्क्स को चेक किया जाएगा और उन्हें प्रमोट किया जाएगा.
Also Read: CBSE Board 12th Exam 2021 Update LIVE: प्रमुख विषयों के लिए आयोजित हो सकती है 12वीं की परीक्षा, कुछ देर में राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगा फैसला
कोई छात्र फेल नहीं होगा: इस फॉर्मूले के तहत कोई भी छात्र फेल नहीं होगा. मार्कशीट तैयार करने का डिटेल्ड प्लान भी जल्द जारी करने का काम बोर्ड की ओर से किया जाएगा. यहां चर्चा कर दें कि सूबे के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई 20 मई से शुरू हो चुकी है. अभी ऑफलाइन कक्षा आयोजित करने की अनुमति स्कूलों को नहीं है. यहां 24 मई तक आंशिक लॉकडाउन है जिसके बाद 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द किए जाने की आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है.
12वीं की परीक्षाओं के संबंध में कोई निर्णय नहीं : गौरतलब है कि बोर्ड ने अभी तक 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है. 12वीं की परीक्षा के संबंध में भी आधिकारिक फैसला जल्द लेने का काम किया जा सकता है.
Posted By : Amitabh Kumar