UP Budget 2022: विधानसभा सत्र में दिखा अखिलेश यादव का शायराना अंदाज, कहा काम हमारा है नफरत की खिलाफत करना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा से इस्तीफा देकर यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपना नया कार्यकाल शुरू किया है. यूपी सरकार के बजट सत्र में उन्होंने राज्यपाल बजट भाषण का जिस तरह से जवाब दिया और जो मुद्दे उठाये हैं, वह अंदाज उनके समर्थकों को भा रहा है.

By Amit Yadav | May 30, 2022 8:32 PM
feature

Lucknow: नेता प्रतिपक्ष के रूप में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वह पूरी तैयारी के साथ सदन में जाते हैं और फिर एक के बाद एक मुद्दे पर बीजेपी सरकार की नीतियों पर हमला करते हैं. लेकिन सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में उनका शायराना अंदाज देखते को मिला.

अखिलेश यादव ने बजट भाषण का जवाब देने के दौरान एक शेर पढ़कर नेता सदन और बीजेपी सरकार के मंत्रियों-विधायकों को जवाब दिया. अखिलेश यदव ने कहा कि ‘ जब तलक अमन और चैन नहीं आता काम हमारा है नफरत की खिलाफत करना, मेरी पीढ़ी को एक मशाल बन के चलना है, जिसका फर्ज है इंसानियत की राह रोशन करना.’

हर मुद्दे पर सरकार को घेरा

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को यूपी विधानसभा में बीजेपी सरकार के बजट पर नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपने विचार रख रहे थे. जब वह एक के बाद मुद्दों पर सरकार पर हमला कर रहे थे, तब पूरा सदन शांत था. उन्होंने बिजली, मिड डे मील, गन्ना भुगतान, प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा की बदहाली पर सवाल उठाया.

Also Read: अख‍िलेश यादव ने कन्‍नौज में गोबर गैस प्‍लांट की जगह मांगा परफ्यूमरी पार्क, बजट के ऐलान पर उठाए तीखे सवाल

अखिलेश यादव बजट सत्र के पहले दिन से जिस तरह से बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं, उससे यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों को इस तेवर का सामना पूरे पांच साल तक करना होगा. वह भी सिर्फ तेवर ही नहीं एक-एक सवाल का पूरे आंकड़ों के साथ जवाब देना होगा.

सदन में हुई आस्ट्रेलिया में पढ़ाई पर टिप्पणी

सपा अध्यक्ष जब सदन में सोमवार को प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा को लेकर सरकार पर हमलावर थे, तब सत्ता पक्ष के सदस्य ने उन पर आस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने को लेकर टिप्पणी कर दी. इस पर अखिलेश यादव भी नाराज हो गये. उन्होंने कहा कि हम आस्ट्रेलिया में पढ़े हैं इसलिये वहां जो उसे प्रदेश में लागू किया, आप लोगों ने गोबर देखा, इसलिये वही लागू किया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version