UP Chunav 2022: मुलायम सिंह से अलग होगा अखिलेश यादव का एम-वाई फॉर्मूला, सपा प्रमुख ने किया चौंकाने वाला खुलासा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एम-वाई फॉर्मूला मुलायम सिंह के एम-वाई फॉर्मूले से अलग होगा. उन्होंने कहा कि इस फॉर्मूले की मदद से वे 2022 में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे और सपा की सरकार बनाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2021 9:52 PM
an image

SP M-Y Formula: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एम-वाई फॉर्मूला की परिभाषा बदल दी है. उन्होंने कहा कि यह फॉर्मूला सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के फॉर्मूले से अलग होगा. आज की सपा, नयी सपा है. वह नये रास्ते पर चलेगी.

2022 चुनाव में M-Y बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एम-वाई फॉर्मूले के बारे में बताया कि हमारे ‘एम’ का मतलब ‘महिला’ और ‘वाई’ का मतलब ‘युवा’ है. यही दोनों मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा को जिताने का काम करेगे और बीजेपी को सत्ता को उखाड़ फेंकेंगे. मुलायम सिंह यादव के एम-वाई फॉर्मूले में ‘एम’ का मतलब ‘मुस्लिम’ और ‘वाई’ का मतलब यादव से था.

Also Read: जिनसे हार का डर होता है, लोग अक्सर बदहवासी में उनका नाम लेते रहते हैं, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला बोला
बीजेपी झूठी पार्टी है

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी झूठी पार्टी है. वह झूठे सपने दिखाती है, लेकिन अब प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर यूपी में कितना इन्वेस्टमेंट किया गया.

Also Read: सपा को अपना चुनाव चिह्न एके-47 रख लेना चाहिए, केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार
बीजेपी में परिवारवाद सबसे ज्यादा

अखिलेश यादव ने परिवारवाद के आरोपों पर कहा कि बीजेपी में परिवारवाद सबसे ज्यादा है. जिन्होंने जिंदगी भर बीजेपी के लिए काम किया, उनकी जगह किसी दूसरे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है. रही बात सपा की है तो इसमें हमेशा संघर्ष करने वाले को जगह मिली है.

बड़ी पार्टियों के साथ नहीं करेंगे गठंबधन

गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि समान विचारधारा की पार्टियों से गठबंधन हो रहा है . हम बड़ी पार्टियों के साथ गठंबधन नहीं करेंगे, क्योंकि उनके साथ गठंबधन का अनुभव ठीक नहं रहा है.

Also Read: अखिलेश यादव का BJP पर बड़ा हमला, कार्यालय को बताया षडयंत्र का केन्द्र, कहा- लोकतंत्र के खिलाफ बनती है रणनीति
सपा सरकार में कराया विकास कार्य

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार के समय हमने उत्तर प्रदेश में विकास कार्य किया था. उन्होंने कहा कि जब 2017 में बीजेपी सरकार बनी तो इन्वेस्टर्स समिट में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलाया गया. मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि अब तक यूपी में कितना इन्वेस्टमेंट हुआ. मुझे बताएं.

Posted by : Achyut Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version