अखिलेश यादव ने राजा भैया के खिलाफ पहली बार प्रत्याशी उतार दी चुनौती, कुंडा का इस बार टूटेगा तिलिस्म?
Samajwadi Party Candidate List for UP Election 2022: रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ पंद्रह साल तक सपा नेतृत्व ने विधानसभा में प्रत्याशी नहीं उतारे थे. राजा भैया 1993 से कुंडा विधानसभा सीट से लगातार निर्दलीय विधायक हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2022 10:18 AM
Samajwadi Party Candidate List for UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. पहले चरण के मतदान से पहले इस समय सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने मंगलवार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की. स लिस्ट में प्रतापगढ़, इटावा, इलाहाबाद, अमेठी, रायबरेली विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इस लिस्ट की खास बात यह है कि समाजवादी पार्टी ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गढ़ कुंडा में भी उम्मीदवार खड़ा किया है.
राजा भैया के खिलाफ सपा ने पहली बार उतारा प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया (Raja Bhaiya) के खिलाफ प्रतापगढ़ की कुंडा सीट (Kunda Assembly Seat) से पार्टी ने गुलशन यादव को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ पंद्रह साल तक सपा नेतृत्व ने विधानसभा में प्रत्याशी नहीं उतारे थे. राजा भैया 1993 से कुंडा विधानसभा सीट से लगातार निर्दलीय विधायक हैं, और हाल ही में उन्होंने एक पार्टी का गठन किया है. कुंडा व बाबागंज विधानसभा को राजाभैया का गढ़ कहा जाता है. इन दोनों विधानसभाओं पर लंबे समय से उनका प्रभाव देखा जा सकता है.
2017 के चुनाव में भी सपा ने कुंडा व बाबागंज विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे. 2012 में सपा की सरकार बनी. राजा भैया को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. कुंडा में एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस में नाम आने के कारण उन्हें अखिलेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजाभैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन कर लिया. इस बीच राज्यसभा चुनाव में मतदान को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व राजाभैया के बीच दूरी बन गई.