UP Election: BJP को जिताने में व्यस्त केशव प्रसाद, डिप्टी सीएम की जीत के लिए जनता के बीच पहुंचीं पत्नी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी ने चुनावी मोर्चा संभाल लिया है. इस क्रम में उन्होंने सिराथू में डिप्टी सीएम की जीत सुनिश्चित करने के लिए हरवर्ग को साधना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 1:23 PM
an image

Prayagraj News: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी राजकुमारी ने सिराथू में पति को जीत दिलाने के लिए चुनावी कमान संभाल ली है. वहीं केशव प्रसाद मौर्य एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं सिराथू में केशव की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनकी पत्नी राजकुमारी ने हरवर्ग को साधना शुरू कर दिया है.

गांव गांव जाकर लोगों से राजकुमारी कर रहीं अपील

सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी राजकुमारी, सिरथू विधानसभा में गांव-गांव जाकर लोगों से पति को आशीर्वाद के रूप में अपना मत देने की अपील कर रही हैं. सिराथू के मतदाताओं से राजकुमारी का कहना है कि, अगर आपने प्यार और आशीर्वाद देकर उन पर विश्वास जताया तो विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को सरकार की तमाम महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया.

पांचवे चरण में 27 फरवरी को होने है मतदान

गौरतलब है कि, प्रयागराज मंडल की सिराथू विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान होने हैं. सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा ने जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल (अपना दल कमेरा) को चुनावी मैदान में उतारा है. पल्लवी पटेल सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version