गांव गांव जाकर लोगों से राजकुमारी कर रहीं अपील
सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी राजकुमारी, सिरथू विधानसभा में गांव-गांव जाकर लोगों से पति को आशीर्वाद के रूप में अपना मत देने की अपील कर रही हैं. सिराथू के मतदाताओं से राजकुमारी का कहना है कि, अगर आपने प्यार और आशीर्वाद देकर उन पर विश्वास जताया तो विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को सरकार की तमाम महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया.
पांचवे चरण में 27 फरवरी को होने है मतदान
गौरतलब है कि, प्रयागराज मंडल की सिराथू विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान होने हैं. सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा ने जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल (अपना दल कमेरा) को चुनावी मैदान में उतारा है. पल्लवी पटेल सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे.
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी