आपराधिक मामलों वाले नेता कितने?
इस बार के चुनाव में 4406 में से 1142 (26%) उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक केस घोषित किए हैं. वहीं, साल 2017 में 4823 में से 859 (18%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए थे.
गंभीर आपराधिक मामलों वाले कितने?
नॉमिनेशन में दाखिल एफिडेविट के मुताबिक, 889 (20%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं, 2017 में 704 (15%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये थे.
पार्टी वाइज आपराधिक नेताओं की संख्या?
-
सपा के 347 में से 224 (65%)
-
सुभासपा के 19 में से 11 (58%)
-
RLD के 33 में से 19 (58%)
-
बीजेपी के 374 में से 169 (45%)
-
कांग्रेस के 397 में से 160 (40%)
-
बसपा के 399 में से 153 (38%)
-
अपना दल (एस) के 17 में से 6 (35%)
-
आप पार्टी के 345 में से 62 (18%)
गंभीर आपराधिक मामले दलवार
-
सपा के 347 में से 163 (47%)
-
सुभासपा के 19 में से 11 (58%)
-
RLD के 33 में से 17 (52%)
-
बीजेपी के 374 में से 131 (35%)
-
कांग्रेस के 397 में से 108 (27%)
-
बसपा के 399 में से 199 (30%)
-
अपना दल (एस) के 17 में से 4 (24%)
-
आप के 345 में से 50 (15%)
10 उम्मीदवारों पर रेप का आरोप
69 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किये हैं. इन 69 में से 10 उम्मीदवार ने अपने ऊपर बलात्कार के, 37 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या और 159 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास से संबंधित केस घोषित किए हैं.
इस बार 226 संवेदनशील विधानसभा सीट
सल 2022 में 403 में से 226 (56%) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं. जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वर्ष 2017 में 152 (38%) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र थे, जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए थे.