सपा ने रालोद के लिए छोड़ी मेरठ-गाजियाबाद की सीट
दरअसल, मेरठ-गाजियाबाद से अभी तक सपा के राकेश यादव एमएलसी थे, लेकिन इस बार एमएलसी का चुनाव गठबंधन में रालोद का प्रत्याशी लड़ेगा. फिलहाल, गठबंधन का प्रत्याशी कौन होगा ये रालोद ने अभी तक तय नहीं किया है, लेकिन यह तय है कि मेरठ-गाजियाबाद से गठबंधन का प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेगा, और विधानसभा चुनाव की तरह ही एमएलसी के चुनाव में भी दोनों पार्टी मजबूती के साथ बीजेपी को टक्कर देने का मन बना चुकी हैं.
Also Read: UP MLC Election: बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह को मिला अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी का टिकट, सपा ने…
एमएलसी चुनाव के लिए 9 अप्रैल को वोटिंग
मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की लास्ट डेट 21 मार्च निर्धारित की गई है. इससे पहले नामांकन की लास्ट डेट 19 मार्च थी, जिसे आगे बढ़ाकर अब 21 मार्च कर दिया गया है. इसके अलावा नामांकन पत्रों की जांच 22 मार्च और नाम वापसी की अंतिम तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई है. मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग 9 अप्रैल सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगी, जबकि मतगणना 12 अप्रैल को होगी.
Also Read: बरेली-रामपुर MLC सीट से कुंवर महाराज सिंह BJP प्रत्याशी, बदायूं-पीलीभीत और शाहजहांपुर से ये हैं कैंडिडेट
4241 प्रतिनिधि करें मतदान
मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय निकाय चुनाव के लिए चार जिलों के 4241 प्रतिनिधि मतदान करेंगे. सांसद, विधायक, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं नगर निगम के पार्षद मतदान करेंगे. वहीं दूसरी बसपा और कांग्रेस ने अभी तक यहां से अपने उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है, हालांकि नामांकन की लास्ट डेट 21 अप्रैल है तो माना जा रहा है, अंतिम दिन में ही दोनों पार्टियों के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन करेंगे.