Home Badi Khabar UP MLC Election Result 2022: झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से BJP प्रत्याशी रमा निरंजन जीतीं, सपा को मिली हार

UP MLC Election Result 2022: झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से BJP प्रत्याशी रमा निरंजन जीतीं, सपा को मिली हार

0
UP MLC Election Result 2022: झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से BJP प्रत्याशी रमा निरंजन जीतीं, सपा को मिली हार

UP MLC Election Result 2022: झांसी-जालौन-ललितपुर एमएलसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन को जीत मिली है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के श्याम सुंदर सिंह को शिकस्त दी. यहां 9 अप्रैल को यहां कुल 98.90 फीसदी वोट पड़े थे.

बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी ने उच्च सदन यानी विधान परिषद की 36 सीटों में से बहुमत जीतकर राज्य विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनने पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं. 100 सदस्यीय विधान परिषद में भाजपा के 34, समाजवादी पार्टी के 17 और बहुजन समाज पार्टी के चार एमएलसी हैं. कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के सदन में एक-एक सदस्य हैं. शिक्षक समूह में 2 एमएलसी हैं. जबकि स्वतंत्र समूह और निर्दलीय के पास 1 एमएलसी है. वहीं, 37 सीटें खाली हैं.

Also Read: UP MLC Election Result 2022: कानपुर-फतेहपुर सीट पर मतगणना जारी, सपा-भाजपा के बीच मुकाबला

एमएलसी चुनाव में मतदाता ग्राम प्रधान, सदस्य और ब्लॉक विकास परिषदों के अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्य और अध्यक्ष और शहरी क्षेत्रों में नगरसेवक हैं. इस पोल में विधायक और सांसद भी वोटर हैं. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, जिससे सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

Also Read: UP MLC Election Results 2022: इटावा-फर्रुखाबाद सीट पर मतगणना शुरू, 9 अप्रैल को 96.65 फीसदी हुई थी वोटिंग

भाजपा के 36 उम्मीदवारों में से पांच समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता हैं, जो फरवरी-मार्च राज्य चुनावों की पूर्व संध्या पर भगवा खेमे में शामिल हुए थे. इनमें सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से शैलेंद्र प्रताप सिंह, गोरखपुर-महाराजगंज स्थानीय प्राधिकार से सीपी चंद, बलिया स्थानीय प्राधिकारियों से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पोते रविशंकर सिंह ‘पप्पू’, झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकारियों से राम निरंजन और बुलंदशहर स्थानीय अधिकारियों से नरेंद्र भाटी हैं.

समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के लिए मेरठ-गाजियाबाद और बुलंदशहर सीटों को छोड़कर 34 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. देवरिया से डॉ कफील खान, रामपुर-बरेली से मशकूर अहमद, लखनऊ-उन्नाव, बाराबंकी और मथुरा-एटा-मैनपुरी सीटों से क्रमश: एमएलसी सुनील कुमार साजन, राजेश कुमार और उदयवीर सिंह को मैदान में उतारा गया है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version