UP Global Investors Summit 2023 के लिए सजा लखनऊ बना दुनिया का मॉडल; Video

Uttar Pradesh Global Investors Summit 2023: लखनऊ जी -20 सम्मेलन के लिए शहर को यूं सजाया गया है कि मेहमानों को हर कदम पर भारतीय संस्कृति की झलक नजर आएगी. एयरपोर्ट के पास लक्ष्मण जी की प्रतिमा तो कानपुर रोड की तरफ आने पर ' फ्लाइंग गर्ल विद अर्थ ' का मॉडल दिखेगा. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 7:51 PM
feature

Uttar Pradesh Global Investors Summit 2023: लखनऊ जी -20 सम्मेलन के लिए शहर को यूं सजाया गया है कि मेहमानों को हर कदम पर भारतीय संस्कृति की झलक नजर आएगी. एयरपोर्ट के पास लक्ष्मण जी की प्रतिमा दिखेगी तो कानपुर रोड की तरफ आने पर ‘ फ्लाइंग गर्ल विद अर्थ ‘ का मॉडल दिखेगा , जो नारी स्वावलंबन का प्रतीक है. इसी तरह जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट -5 के पास सूर्य के सात घोड़ों की मूर्तियां लगी हैं और इनके ठीक सामने सूर्य नमस्कार की आठ मुद्राओं वाली प्रतिमाएं कतार से लगाई गई हैं. सीएम योगी ने कहा कि इस समय लखनऊ बहुत सुंदर लग रहा है, इसकी सुंदरता को बनाये रखना होगा. कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था, विकास परियोजनाओं को बढ़ाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. साथ ही पर्यटन, धार्मिक क्षेत्र के सबसे बेहतरीन गंतव्य के रूप में जाना जा रहा है. Video

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version