दो लोग एक ही परिवार के
गाजियाबाद एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार (Ghaziabad ADM City Shailendra Kumar) के मुताबिक, करंट लगने से तीन बच्चों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हुई है. इनमें से दो एक ही परिवार के हैं. उन्होंने एक दुकान पर बिजली के करंट वाले खंभे को छुआ था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बुधवार सुबह करीब 10 बजे गाजियाबाद के सिहानी गेट के राकेश मार्ग पर गली नंबर-3 के सामने 6 लोग करंट की चपेट में आ गए. करीब 10 मिनट तक एक ही स्थान पर सभी लोगों को तड़पता देख लोगों को करंट का एहसास हुआ, जिसके बाद आनन-फानन बिजली सप्लाई बंद कराया गया और सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो बच्चों और एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया.
Also Read: ‘रात 10 बजे तक बंद हो जाएं सभी दुकानें’, कोरोना के बढ़ते मामलों पर भड़के CM योगी ने दिए सख्त निर्देश
गुस्साए लोगों ने अस्पताल के बाहर लगाया जाम
तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक और बच्ची ने दम तोड़ दिया. अभी एक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने जीटी रोड पर सुदर्शन अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया.
इन लोगों की हुई मौत
मरने वालों में जानकी (35), सुरभि (4) और सिमरन (10), लक्ष्मीनारायण (24) और खुशी (11) शामिल हैं. इनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
Also Read: हॉलीवुड की तर्ज पर बनेगी UP की पहली फिल्म सिटी, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, जानें और क्या है खासियत
Posted by : Achyut Kumar