Chaitra Navratri 2023: बुधवार से आस्था के महापर्व चैत्र नवरात्रों की शुरुआत हो गई. 9 दिन तक आगरा के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ेगी. ऐसे में लोगों ने घर में नवरात्रि पूजन की तैयारियां एक दिन पहले ही कर ली थी. सुबह से ही घरों में और मंदिरों में हवन पूजन शुरू हो गए. भक्त लगातार आगरा के प्रमुख देवी मंदिरों में दर्शन करने के लिए उमड़ रहे हैं. चैत्र नवरात्रों के साथ इस बार हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत हो गई है. ऐसे में यह चैत्र नवरात्रि काफी खास माने जा रहे हैं. इन नवरात्रों में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चार महायोग बन रहे हैं. जो भी भक्त विधि विधान से नवरात्रों में देवी मां का पूजन करेगा उसे सुख समृद्धि मिलेगी. आगरा के राजा मंडी स्टेशन पर स्थित प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर और हाथी घाट पर स्थित कामाख्या मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. माता के दर्शन करने और उनका पूजन करने के लिए लगातार भक्त मंदिर में पहुंच रहे हैं.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव