Taj Mahotsav Agra News: यूट्यूब फेम और बॉलीवुड की सिंगर जोड़ी सचेत परंपरा ने आज ताज महोत्सव में अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से धमाल मचा दिया. करीब 9:30 यह दोनों गायक ताज महोत्सव के स्टेज पर पहुंचे. इनके पहुंचते ही सभागार में मौजूद सभी लोग जोश के साथ इनका स्वागत करने लगे. सचेत और परंपरा ने ‘सीने पे तेरे सर को छुपा के’ गाने से अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की और उसके बाद लगातार बॉलीवुड के कई मशहूर गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. अपने साथ sachet-parampara ने सभागार में मौजूद दर्शकों से भी गाने के बोल को दोहराने के लिए कहा तो चारों तरफ लोग संगीत में खोकर और ताल से ताल मिला कर गाने लगे. जैसे ही सचेत परंपरा ने कबीर सिंह फिल्म का मशहूर गाना ‘बेख्याली’ गुनगुनाया सभागार में मौजूद सभी श्रोता और दर्शक अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर इस शानदार परफॉर्मेंस में खो गए. मुंबई से आए sachet-parampara की फ्लाइट लेट होने के चलते उनके कार्यक्रम में कुछ देरी जरूर हुई थी. लेकिन उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों के इस इंतजार को और ज्यादा रोमांचित बना दिया. Video
संबंधित खबर
और खबरें