यह कैसी पार्टी! चलने लगे प्लेट-डोंगे-जग और ग्लास, जान बचाकर भागे मेहमान

up samachar ,big clash in reception party : कारोबारी के बेटों के वलीमे की दावत थी. मेहमान लजीज खाने का लुत्फ उठा रहे थे, तभी अचानक वहां मारपीट शुरू हो गई. जिसके जो हाथ लगा वही फेंककर मारने लगा.

By संवाद न्यूज | March 8, 2021 6:57 AM
feature

अमरोहा (यूपी) : कारोबारी के बेटों के वलीमे की दावत थी. मेहमान लजीज खाने का लुत्फ उठा रहे थे, तभी अचानक वहां मारपीट शुरू हो गई. जिसके जो हाथ लगा वही फेंककर मारने लगा. पथराव होने लगा. मेहमान खाना छोड़ जान बचाने के लिए जहां राह मिली वहीं से भाग निकला. पुलिस आई तो बवाल थमा. फिलहाल मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है.

मामला कैलसा चौराहे के निकट एक बैंक्वट हॉल का है. यहां शुक्रवार की रात एक कारोबारी के दो बेटों का वलीमा था. करीब दस बजे सभी परिजन और रिश्तेदार दावत का लुफ्त उठा रहे थे. तभी चिकन कबाब के स्टॉल पर खड़े युवकों के दो गुटों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते उनके बीच जूतम-पैजार होने लगी. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के युवकों ने प्लेट, डोंगे, जग और ग्लास उठा कर एक-दूसरे पर बरसाने शुरू कर दिए. बैंक्वेट हॉल के गार्ड से डंडा छीनकर हमला किया.

मैरिज हॉल परिसर में खड़ी बाइकों में भी तोड़फोड़ की गई. इससे दावत समारोह में भगदड़ मच गई. भगदड़ में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग गिरकर मामूली रूप से चोटिल हो गए. गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

Also Read: Kisan Andolan : …तो संजीव बालियान दे देंगे इस्तीफा

सूचना मिलते ही डायल-112 कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. यहां हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़कर बिगड़ते हालातों को संभाला. इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कराई जाएगी. किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती.

Posted By : Amitabh Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version