स्कूलों को भेजी जा रही है पर्यवेक्षकों के लिस्ट
दरअसल, डीआईओएस ऑफिस (DIOS Office) की ओर से पर्यवेक्षकों के लिस्ट स्कूलों के लिए भेजी जा रही हैं. इसके बाद ही अलग-अलग स्कूलों के प्रिंसिपल सब्जेक्ट पर पर्यवेक्षकों से संपर्क कर प्रैक्टिकल डेट निर्धारित करेंगे. यूपीएसएसपी ने राजधानी लखनऊ में 21 से 28 जनवरी के बीच इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल की डेट तय की है. राजधानी में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 758 स्कूल हैं. इस बार छात्रों को प्रैक्टिकल देने के लिए दूसरे स्कूलों में नहीं जाना होगा, बल्कि उन्हें अपने स्कूल में ही प्रैक्टिकल देने होंगे.
21 जनवरी से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है. यूपीएमएसपी के अनुसार, 21 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षा शुरू होंगी. पहले चरण में 21 से 28 जनवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में प्रैक्टिकल होंगे.
दूसरे चरण में 29 जनवरी से इन जिलों में होंगी परीक्षा
दूसरे चरण में 29 जनवरी से कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएंगी. यूपी बोर्ड पहली बार 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी करा रहा है. सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी कर अपने स्तर से सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करने को कहा है.