राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, गोरखपुर और झांसी सहित अन्य प्रमुख शहरों में जनवरी का महीना समाप्त होते-होते ठंड से राहत मिलने लगी है. आज सुबह की शुरुआत हल्की हवा और साफ मौसम के साथ हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक मौसम में इस समय हवा का असर अधिक है. कई शहरों में तेज हवाओं के बीच हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि दिन में धूप निकलेगी. इससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी. बीते कुछ समय से रात और दिन का पारा सामान्य से अधिक या बराबर ही दर्ज हुआ है. ये ठंड अस्थायी है.
Also Read: India Vs New Zealand T20: इकाना स्टेडियम में ट्रैफिक डायवर्जन-गाइडलाइन जारी, इस रूट पर आज जाने से बचें…
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रात ठंडी है पर दिन में राहत मिल रही है. आज से दो दिन प्रदेश में बारिश के आसार हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. गरज चमक पूरे प्रदेश में रहेगी, जबकि ओलावृष्टि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं ने तापमान 5 से 7 डिग्री तक गिरा दिया है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ में न्यूनतम तापमान में 9 से 7 डिग्री के बीच तक की गिरावट दर्ज की गई है.