गौरतलब है कि, प्रदेश में अबतक 334 ब्लॉक प्रमुखों का निर्विरोध चयन हो गया है. बीते गुरूवार को नामांकन दाखिले के दौरान कई जिलों में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना दोखने को मिली है. जिसके बाद आज हो रहे चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था: बीते दिनों हुई हिंसा और फायरिंग को देखते हुए आज के चुनाव में सुरक्षा के खास इंचजाम किए गए हैं. सभी विकास खंड मुख्यालयों के आसपास जहां मतदान होना है, सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी की जा रही है. अतिरिक्त बलों को भी तैनात किया गया है. बता दें, शुक्रवार को मऊ जिले में बीजेपी समर्थित एक ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पर फायरिंग की गई थी. महिला के साथ भी बदसलूकी की गई.
गुरुवार को राज्य के 75 जिलों के 825 ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए कुल 1778 नामांकन प्राप्त हुए थे.
जांच के बाद 68 नामांकन रद्द कर दिये गये थे. रद्द करने के बाद 1710 उम्मीदवार बचे थे.
वहीं, 187 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस कर लिया है.
349 पदों पर एक-एक उम्मीदवार बचे. जिसके कारण उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया.
आज बाकी बचे 476 पदों के लिए मतदान हो रहा है.