ट्रॉली बैग में मिला युवती का शव
दरअसल, यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 108 के पास ट्रॉली बैग में शुक्रवार को युवती का शव मिला था, जिसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की जांच पड़ताल में जानकारी मिली कि युवती की छाती में बाई तरफ गोली का निशान था और सिर, हाथ और पैरों में चोट के निशान भी मिले थे. इसके बाद से ही पुलिस ने युवती की शिनाख्त के लिए आठ टीमों को लगा दिया था.
48 घंटे बाद मथुरा पुलिस को मिली सफलता
करीब 48 घंटे बाद मथुरा पुलिस को तब सफलता मिली, जब दिल्ली से युवती के परिजनों का फोन पुलिस के पास आया. परिजनों ने बताया कि मृतका उनकी बेटी 21 वर्षीय आयुषी यादव निवासी गांव मोडबंद, थाना बदरपुर दिल्ली की है. इसके बाद परिजन मथुरा के पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे.
पोस्टमार्टम गृह पहुंचे युवती की मां और भाई
पुलिस ने युवती के परिजनों को फोटो दिखाए और मिलानकर उसकी पूछताछ की, जिसके बाद स्वाट टीम और राया पुलिस मां भाई और पिता को लेकर मथुरा पहुंची. युवती की मां और भाई पोस्टमार्टम गृह पहुंचे जहां पर उन्होंने युवती के शव को देखकर उसकी शिनाख्त की, युवती के शव को देखते ही मां और भाई दोनों फूट-फूटकर रोने लगे.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
मथुरा के कार्यवाहक एसएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि, युवती के शव की शिनाख्त कर ली गई है और युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले के पीछे शामिल लोगों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत