सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए जनहित याचिका दायर की है. यह याचिका दायर की है शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने. कुरान की इन आयतों को उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला बताया है उन्होंने कहा इन आयतों को कुरान में बाद में शामिल किया गया है.
सिर काटकर लाने वाले को 20 हजार रुपये का ईनाम
इस जनहित याचिका के बाद वसीम रिजवी पर कई मुस्लिम संगठनों ने निशाना साधा है. शियाने हैदर-ए कर्रार वेलफेयर एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी डंपी ने वसीम रिजवी का सिर काटकर लाने वाले को 20 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा कर दी है.
Also Read: स्पाइसजेट एयरलाइंस मात्र 299 रुपये में कर रही है कोरोना जांच, आप भी घर बैठे करा सकते हैं टेस्ट
वसीम रिजवी को बायकॉट करने के लिए कैंपन चलाया जायेगा
शुक्रवार को हसनैन जाफरी डंपी ने एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, कि पैगंबर मोहम्मद का कलमा पढ़ने और शिया घर में पैदा होने के नाते मैं वसीम रिजवी के कृत्य की निंदा करता हूं. वसीम रिजवी को बायकॉट करने के लिए कैंपन चलाया जायेगा. इस वीडियो में यह भी कहा गया कि जो लोग उन्हें अपने घर या किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में बुलायेंगे उनका भी बॉयकॉट किया जायेगा.
Also Read: Up Panchayat Chunav 2021 : यूपी की चुनावी राजनीति में कूदी आम आदमी पार्टी, अकेले लड़ेगी पंचायत चुनाव, सभी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
गिरफ्तार करने की उठी मांग
उन्होंने कहा, मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूं उन पर मुकदमा दायर कर उन्हें जेल भेजे उनके जनहित याचिका से मुस्मिल समुदाय को ठेस पहुंची है. सरकार को उन्हें तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए. उस व्यक्ति को बेनकाब किया जाना चाहिए. मौलाना खालिद रशीद ने भी यूपी सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा, कुरान से एक हर्फ भी नहीं हटाया जा सकता. वसीम यजीद के वंशज हैं.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव