Aligarh News: परिवार के खिलाफ जिससे की लव मैरिज उसी ने ले ली जान, 4 गिरफ्तार, 1 फरार

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना अंतर्गत बेगपुर गली नंबर 3 के निवासी अब्दुल रशीद के बेटा शफीक ने वेगपुर की जूली से 12 साल पहले परिवार वालों के खिलाफ लव मैरिज की थी. शफीक ससुराल में ही पत्नी व बच्चों के साथ रहता था. शफीक अधिक शराब पीता था. शराब पीकर पत्नी व बच्चों को पीटता था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2022 10:18 PM
feature

Aligarh News: युवक को नहीं उम्मीद थी कि जिसके लिए परिवार से खिलाफ होकर लव मैरिज की, वही उसकी हत्या कर देगी. ससुराल में पत्नी, बच्चों समेत रह रहे युवक की झगड़ा होने पर पत्नी, सास, साला, साली ने हत्या कर दी और शव को घर में ही छिपा दिया. बदबू आने पर पोखर में फैंक दिया.

Also Read: अलीगढ़: प्रभात खबर इंपेक्ट..अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को सौंपीं फाइलें
12 साल पहले की थी लव मैरिज

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना अंतर्गत बेगपुर गली नंबर 3 के निवासी अब्दुल रशीद के बेटा शफीक ने वेगपुर की जूली से 12 साल पहले परिवार वालों के खिलाफ लव मैरिज की थी. शफीक ससुराल में ही पत्नी व बच्चों के साथ रहता था. शफीक अधिक शराब पीता था. शराब पीकर पत्नी व बच्चों को पीटता था. ससुराल में रह रहे शफीक का अपनी पत्नी से विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि उसने पत्नी व बच्चों को पीटा. ससुरालियों से मारपीट के दौरान शफीक ढ़ाई फुट गहरे गड्ढे में गिर गया. ससुरालियों ने उसके सिर पर ईंट, पत्थर मारे और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. युवक के शव को घर में ही छुपा दिया. लगभग डेढ़ दिन बाद बदबू आने पर शव को 14 मई की सुबह कंबल में लपेट कर ई रिक्शा से बन्नादेवी क्षेत्र के भमोलि बाईपास स्थित पानी की टंकी के पास पोखर में फेंक दिया.

Also Read: अलीगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू जिला बदर, कई थानों में थे मुकदमें दर्ज
बेटी ने खोला पिता की हत्या का राज

पुलिस ने शव को अज्ञात में दिखा कर पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक की बेटी शिफा शफीक के भाई फरीद के घर गई. वहां पर बेटी ने बताया कि 12 मई की रात को अम्मी और अब्बू में झगड़ा हुआ. अम्मी, मामू, दूसरे मामू ने मिलकर अब्बू की हत्या कर दी. लाश को घर में ही छुपा दिया. बदबू आने पर 14 मई को लाश को कंबल में लपेट कर अम्मी और मामू ने ई-रिक्शा से कहीं फेंक दिया.

Also Read: अलीगढ़ की जामा मस्जिद पर आरटीआई ने छेड़ी बहस, डीएम के लिए कब्जा मुक्ति को लिखा पत्र
5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मृतक शफीक के भाई फरीद ने मामले की रिपोर्ट पत्नी जूली, सास मुन्नी, भाई शाहरुख, नन्नू व ननद शमा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. जिसमें से पत्नी जूली, सास नन्नू, मुन्नी और शमा को गिरफ्तार कर लिया है. सब को ले जाने वाला ई रिक्शा चालक की तलाश अभी जारी है.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version