Meerut: युवक ने पकड़कर क‍िया Kiss तो मह‍िला ने काट द‍िया होंठ, पुलिस ने पैकेट में किया सील, अस्‍पताल में भर्ती

Meerut Crime: खेत में महिला को अकेला देख मोहित उसके पास पहुंचा. उसने कुछ देर महिला से बातचीत की और फिर अचानक बदनीयती से उसे पकड़ लिया और होंठ चूमने लगा. महिला साहस दिखाते हुए युवक से भिड़ गई और उसके होठ अपने दांतों से काट लिया.

By Sanjay Singh | February 5, 2023 10:32 PM
feature

Meerut: मेरठ जनपद में दौराला थाना क्षेत्र के गांव के जंगल में महिला से छेड़छाड़ करना युवक को काफी महंगा पड़ा. युवक ने महिला को बदनीयती के मकसद से पकड़कर होंठ चूमने की कोशिश की. इस पर महिला ने अपना बचाव करते हुए होंठ काट कर उसे घायल कर दिया. महिला के शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. घायल युवक का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है.

दौराला पुलिस के मुताबिक, पनवाड़ी वानी गांव के जंगल में रविवार शाम को एक महिला खेत में काम कर रही थी. इस बीच इंचोली थाना क्षेत्र के अंदावली गांव निवासी मोहित पुत्र मूलचंद वहां से जा रहा था.

खेत में महिला को अकेला देख मोहित उसके पास पहुंचा. उसने कुछ देर महिला से बातचीत की और फिर अचानक बदनीयती से उसे पकड़ लिया और होंठ चूमने लगा. महिला साहस दिखाते हुए युवक से भिड़ गई और उसके होठ अपने दांतों से काट लिया.

इससे युवक को खून बहने लगा. महिला ने शोर मचाकर अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया. परिजनों ने युवक को पीटा और फिर थाने ले जाकर पुलिस को सौंपा. युवक अपनी गलती स्वीकार करते हुए कान पकड़कर माफी मांगने लगा. वहीं जानकारी पर थाने में आरोपी के परिजन भी पहुंचे और उन्होंने युवक की हरकत को लेकर पीड़ित महिला से माफी मांगी.

Also Read: Agra: अखिलेश यादव बोले- G-20 यूपी सरकार का धोखा, रोज सुनता हूं भजन, रामचरितमानस से शिकायत नहीं है लेकिन…

पुलिस ने युवक का कटा होंठ पैकेट में रखकर सील किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. महिला ने तहरीर में कहा गया है कि महिला अपने खेत पर काम कर रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति अचानक उसके पास आया और उसने बुरी नीयत से उस पकड़ लिया. इसके बाद उसी जगह खेत में बदनीय​ती से गिरा दिया. युवक ने होंठों का चुंबन लेने की कोशिश की. इस पर उसने अपना बचाव करते हुए उसका होंठ अपने दांतों से काट लिया.

दौराला इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version