मेरठ में बोरे से मिला महिला का निर्वस्त्र शव, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने दी चौंकाने वाली जानकारी

मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाले के पास बोरे में महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया है. सूत्रों की माने को महिला की उम्र 35 साल के आसपास है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2023 8:14 PM
feature

Meerut News: उत्तर प्रदेश में अपराध की वारदातें लगातार बढ़ती ही रही हैं. इस बीच मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाले के पास बोरे में महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.

जिला खरखौदा में मिला शव

दरअसल मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में रविवार को जमना नगर इलाके की गैस गोदाम वाली गली में नाले के पास बोरे से महिला का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ है. सूत्रों की माने को महिला की उम्र 35 साल के आसपास है. फिलहाल अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने

मेरठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अनिरुद्ध सिंह ने बताया शव खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाकिर कॉलोनी में नाले के पास पाया गया है. फिलहाल लापता लोगों के साथ युवती की फोटो सभी थाने में भेज दी गई है. अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पहचान छिपाने के लिए बोरी में बांधकर फेंका गया शव

पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या उसके किसी जानकार ने ही की है. और महिला की पहचान छिपाने के लिए उसे बिना कपड़ों के बोरे में बांध कर फेंका गया है.

Also Read: Meerut: मेरठ में हैंड ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही फॉरेंसिक टीम, घटनास्थल पर जांच कर रही है. और साक्ष्य जुटाए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version