Diwali Bonus : योगी सरकार ने की कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा (Diwali bonus ) दिये जाने की घोषणा बोनस के रूप में की है. चूंकि देश में कोरोना वायरस के कारण संकट का दौर चल रहा है, इसलिए राज्य सरकार बोनस देगी या नहीं इसपर फैसला नहीं हो पाया था, लेकिन ऐन दिवाली से पहले योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट देने का ऐलान कर दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2020 9:24 PM
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिये जाने की घोषणा बोनस के रूप में की है. चूंकि देश में कोरोना वायरस के कारण संकट का दौर चल रहा है, इसलिए राज्य सरकार बोनस देगी या नहीं इसपर फैसला नहीं हो पाया था, लेकिन ऐन दिवाली से पहले योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट देने का ऐलान कर दिया.
योगी सरकार के इस ऐलान से राज्य के 14,82,187 कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा होगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी ट्वीट कर दी गयी. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अराजपत्रित कर्मचारियों सहित डेलीवेजर को भी बोनस का लाभ मिलेगा.
CM श्री @myogiadityanath जी ने अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य वित्त पोषित शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों व जिला पंचायत के कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वर्ष 2019-20 के लिए नियमानुसार बोनस की सुविधा प्रदान करने का सहर्ष आदेश दिया है।@spgoyal@sanjaychapps1pic.twitter.com/RknWuWLAUd
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारियों को बोनस की कुल राशि का 25 प्रतिशत मिलेगा और शेष 75 प्रतिशत उनके ईपीएफ एकाउंट में जमा होगा. कर्मचारियों को बोनस भुगतान की अधिकतम सीमा सात हजार रुपये होगी. कुछ ही दिन पहले केंद्र सरकार की ओर से भी बोनस पेमेंट करने की घोषणा की गयी थी. कैबिनेट की बैठक में 30.67 लाख कर्मचारियों को बोनस देने का सरकार ने निर्णय लिया था. इस निर्णय से 30.67 लाख गैर-राजपत्रित सरकारी कर्मचारी बोनस से लाभान्वित हुए.