योगी सरकार बनवा रही खादी मास्क, लॉकडाउन के बाद भी मास्क पहनकर निकलना होगा

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राजीय में बड़े पैमाने पर खादी के मास्क बनवा रही है.

By Rajat Kumar | April 5, 2020 10:49 AM
feature

लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राजीय में बड़े पैमाने पर खादी के मास्क बनवा रही है. सीएम योगी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह आदेश जारी किया कि लॉकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत प्रदेश में सभी नागरिकों को मास्क पहनना होगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनि‍वार को राजधानी लखनऊ में आला अफसरों के साथ बैठक कर यह आदेश जारी किया कि इस दौरान योगी ने कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी. सरकार गरीबों को फ्री में खादी के मास्क उपलब्ध कराएगी इसके लिए यूपी सरकार 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क तैयार कराएगी.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह सरकारी आवास पर टीम 11 और 12 नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान एक-एक व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के फोन पर नहीं सुनना चाहता कि अभी भोजन नहीं पहुंचा है. भोजन पहुंचने में देरी हुई तो जिलाधिकारियों की जवाबदेही सीधे तय की जायेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह 10 से 2 बजे के बीच दोपहर का खाना और शाम को 6 से 8 बजे तक रात का खाना आश्रय स्थलों तक पहुंच जाना चाहिए. जिलाधिकारी की जिम्मेदारी है कि कोई भूखा न रहे. अब तो बिना भेदभाव के सभी तक भोजन और राशन पहुंचना चाहिए. रसोई गैस सिलिंडर की आपूर्ति भी बााधित न हो. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हेल्पलाइन के नंबरों की वह खुद नियमित समीक्षा कर रहे हैं. जिस जिले से ज्यादा लोगों के फोन मदद के लिए आ रहे हैं, उन जिलाधिकारियों के बारे में लॉकडाउन के बाद फैसला किया जायेगा, क्योंकि 23 करोड़ जनता का हित सरकार की प्राथमिकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version