सिलेंडर से लगी भयानक आग, 80 झुग्गियां जलकर हुई राख; आंखों के सामने जलती झुग्गियां देख बिलखते रहे लोग

लखनऊ में गरीबों की झुग्गियों में आग ने अचानक से विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते लगभग 80 झुग्गियां जलकर राख हो गई फिलहाल सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मेहनत के बाद आग पे काबू पाया जा सका.

By Abhishek Singh | April 28, 2025 2:50 PM
an image

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में सोमवार को अचानक सिलेंडर से लगी आग से एक के बाद एक करीब 80 झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती जा रही था.आग की लपटें इतनी प्रभावशाली थी कि सड़क के दूसरे ओर बने एक घर का भी कुछ सामान जल गया. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा. लोग अपने अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए.कुछ लोग अपने छतों पर चढ़ गए.

घटना थाना फैजुल्लागंज अंतर्गत क्षेत्र के श्याम विहार कॉलोनी की है.सूचना मिलते ही मौके पे दमकल की छह गाड़ियां पहुंची. दमकलकर्मियों के साथ साथ नगर निगम के कर्मी भी आग बुझाने के प्रयास में लगातार लगे रहे. किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका को देखते हुए मौके पर पांच एंबुलेस भी बुला ली गईं. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब-करीब आग पर काबू पाया गया है. बताया जा रहा है कि झुग्गी में रहने वाले लोग सुबह अपने घर में खाना बना रहे थे. इसी समय एक छोटे सिलेंडर (पांच किग्रा) में अचानक से आग लग गई. जिसके कारण आग झुग्गी के छप्पर पर फैल गई. तेज हवा होने के कारण आग एक के बाद एक झुग्गी में फैलती गई. आग से कई और घरों के सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए जिससे आग विकराल रूप लेली.
इधर 80 झुग्गियों में रहने वाले गरीबों की गृहस्थी जलकर उनके आंखों के सामने राख हो गई. परिवार के लोग आंखों के सामने गृहस्थी जलती देख रोते बिलखते दिखे. लोग उन्हें समझाते रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version