Rain Alert in UP: लखनऊ में झमाझम बारिश, सुलतानपुर में आंधी ने ली दो की जान, 20 जिलों में अलर्ट

Rain Alert in UP: मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य के तराई क्षेत्र और पश्चिमी भागों सहित कुल 20 जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

By Shashank Baranwal | May 8, 2025 10:15 AM
an image

Rain Alert in UP: उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार तब्दीली देखी जा रही है. राजधानी लखनऊ, बाराबंकी और प्रयागराज में गुरुवार (Aaj Ka Mausam) सुबह झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया. वहीं बुधवार की देर रात बदलते मौसम से यूपी के सुल्तानपुर जिले में बड़ा हादसा देखने को मिला है. दरअसल, जयसिंहपुर इलाके में आंधी-तूफान के चलते चलती कार पर पेड़ गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के 20 जिलों में आंधी-बारिश के साथ मौसम का अलर्ट जारी किया है.

किन जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert in UP)

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य के तराई क्षेत्र और पश्चिमी भागों सहित कुल 20 जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इसमें कानपुर (Kanpur Weather Forecast) और आसपास के क्षेत्रों जैसे कानपुर देहात व कन्नौज में आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज (Prayagraj Wheather), वाराणसी, भदोही, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद (Ghaziabad Rain Alert), हापुड़, गौतम बुद्ध नगर (Noida Rain Update), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा (Mathura Ka Mausam), बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद सहित आसपास के जिलों में तेज गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. (Heavy Rain Alert in UP)

मौसम विभाग, लखनऊ ने दी जानकारी

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Indian Meteorological Department) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में अब पश्चिमी विक्षोभ और मौसमी प्रणाली का प्रभाव कम हो गया है. तराई और कुछ पश्चिमी जिलों को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना है. आने वाले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में लगभग 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. (UP Weather Report)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version