गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग ने आज (UP Aaj Ka Mausam) यानी सोमवार को यूपी के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया है, जिसमें कुल 22 जिले देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं जताई है.
यह भी पढ़ें- फर्जी मेल से ताजमहल की सुरक्षा में सेंध की कोशिश, मामला दर्ज
यह भी पढ़ें- फर्श पर बच्चा जन्म देने को मजबूर हुई मां, अस्पताल में न बेड मिला न डॉक्टर, देखें वीडियो
अगले 4-5 दिन जारी रहेंगे आंधी-तूफान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. मनीष आर. रानालकर ने कहा कि हमारे विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि कुछ दिनों में पश्चिमी और उत्तरी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी-तूफान का जो मौसम अनुमान दिया गया था, वह सटीक आया है. हमने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. निदेशक रानालकर के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों में पूरे यूपी में आंधी-तूफान जारी रह सकता है.
यह भी पढ़ें- ट्रक ने मैजिक और मैजिक ने बाइक को मारी टक्कर, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा