इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 28 मई को यूपी (UP Weather) के 23 जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इस दौरान IMD की तरफ से वज्रपात और मेघ गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी सरकार पर हमला: बोले 24 घंटे में 13 हत्याएं, ये है सरकार की नाकामी का सबूत
यह भी पढ़ें- मुस्लिम लड़की को जबरन किस कर भागा युवक, देखें वीडियो, सरेआम बदतमीजी
30 मई तक बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 30 मई तक यूपी में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस दौरान 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है. गौरतलब है कि बीते 48 घंटे में 8 शहरों में बरसात हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 31 मई तक मौसम यूं ही सुहावना बना रहेगा.
यह भी पढ़ें- यूपी बना देश का पहला राज्य जहां मंदिरों में चलेगा AI का पहरा,श्रद्धालुओं पर होगी कड़ी नज़र