इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार के दिन यूपी (UP Weather) के 30 से ज्यादा जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है. इसमें पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों के जिले शामिल हैं. ऐसे में विभाग ने चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. साथ ही 30 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना भी है.
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, EWS महिलाओं के आरक्षण का रास्ता साफ
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले बिखरा NDA का कुनबा! सीएम योगी के साथी ने अकेले लड़ने का किया ऐलान
31 मई तक वज्रपात का अलर्ट
लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने अगले 31 मई तक राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने 28, 29, 30 और 31 तारीख तक मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका जताई है. साथ ही हवाओं की गति 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Gonda News: ‘जिलाध्यक्ष मेरे पिता समान…’ महिला ने वायरल वीडियो के पीछे की बताई कहानी, देखें वीडियो