UP में तूफानी बारिश की दस्तक, तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी

Aaj Ka Mausam UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार, 31 मई यानी शनिवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर और पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

By Shashank Baranwal | May 31, 2025 7:25 AM
an image

Aaj Ka Mausam UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार तब्दीली देखी जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में बीती रात से ही तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला जारी है. लखनऊ समेत कई इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है.

गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, 31 मई यानी शनिवार को प्रदेश (UP Weather Update) के पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर और पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की भी उम्मीद जताई जा रही है. कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

यह भी पढ़ें- CBTC तकनीक से लैस, मेक इन इंडिया की मिसाल बनी कानपुर मेट्रो

यह भी पढ़ें- UP में 20 शिक्षकों की सेवा समाप्त, 8 साल पहले हुई थी नियुक्ति

इन जिलों में तेज हवा और बिजली गिरने की चेतावनी

पूर्वांचल के जिलों– गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है.

मध्य और पूर्वी यूपी– प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, अमेठी, जौनपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकरनगर में भी इसी तरह का मौसम बने रहने की उम्मीद है.

पश्चिमी यूपी– सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- आपस में भिड़े अखिलेश यादव के समर्थक, देखें वीडियो

तापमान में नहीं होगा खास बदलाव

मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. तापमान लगभग स्थिर बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, यह बदलाव सतही स्तर पर चल रही आर्द्र पुरवा हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ से आने वाली मध्य क्षोभमंडलीय शुष्क पछुआ हवाओं की टकराहट का नतीजा है. इसी वजह से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version