IMD की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में आज सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो सकता है. इसी तरह, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज और झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है. इस दौरान IMD ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें- दलित होकर मैरिज हॉल में कैसे की शादी… लाठी-डंडे से हुई मारपीट, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- यूपी में बर्ड फ्लू का मंडरा रहा खतरा, इन इलाकों में फैला संक्रमण
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो 2 जून, सोमवार को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और उसके आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में पाप, शजरुद्दीन ने छात्रा को भेजा अश्लील मैसेज
3 जून को ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 3 जून को पश्चिमी यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन मौसमी गतिविधियां अपने चरम पर पहुंच सकती हैं. इस दौरान प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में तेज हवा, आंधी, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने या ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा, 5 जून तक यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.