आगरा : मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी द्वारा शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा और केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मंडल आयुक्त को गंदगी और टूटी हुई सड़क दिखाई दी. जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को इन्हें सही करने के निर्देश दिए. जब मंडलायुक्त सिकंदरा स्थित यूपीएसआईडीसी साइट सी में पहुंची, तो निरीक्षण के दौरान उद्यमियों ने उन्हें बताया कि यहां पर टुकड़ों में सड़क बनाई गई है. मंडल आयुक्त ने जल निगम के अभियंता से जब इस बारे में जानकारी ली तो उनका कहना था कि सड़क बनाने के बाद सीवर लाइन के लिए सड़कों को खोदा गया. उसके बाद फिर से सड़क बनाई गई. मंडल आयुक्त ने सड़क की गुणवत्ता की जांच को लेकर नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं. सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र साइट ए में राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड से जुड़ने वाली (बीच वाली रोड) रोड़ किनारे नाला गंदगी और कूड़ा कचरे से भरा हुआ था, आगे निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण पूरा नाल चौक था. व्यापारियों ने बताया कि नाला चौक होने के कारण अक्सर यहां पर जल भराव की समस्या हो जाती है. साइट ए क्षेत्र में ही कई जगह कच्ची रोड थी, तो अप्रोच रोड़ पर सीमेंट-बालू विक्रेताओं ने खुली सड़क पर ही माल डालकर कब्जा कर रखा था. मंडलायुक्त ने अवैध कब्जे को रोकने के लिए पार्क के चारों ओर फेंसिंग लगाने एवं सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश दिए.
संबंधित खबर
और खबरें

