प्रयागराज महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में साफ सफाई इतनी अच्छी थी कि प्रयागराज को देखने ही बनता था.लेकिन महाकुंभ के समाप्त होते ही शहर में गंदगी फिर से बढ़ने लगी है.जिसको लेकर शिकायत शासन तक पहुंच चुकी है.और यह लापरवाही ऐसे टाइम पे हो रही है जिस वक्त केंद्र सरकार की टीमें स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए आ रहीं हैं.सफाई की लापरवाही की शिकायत को नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने गंभीरता से लिया है जिसके लिए उन्होंने कर्मचारियों को डांट भी लगाई एवं शहर में साफ सफाई में लापरवाही न बरतने को कहा इसके लिए नगर आयुक्त ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक भी बुलाई.बैठक में नगर आयुक्त ने साफ कहा है कि शहर की साफ सफाई पटरी से उतरी है शहर में गंदगी बढ़ गई है.जिस जोश के साथ महाकुंभ में काम हो रहा था,अब वो देखने को नहीं मिल रहा,और अब हमलोगों को महाकुंभ की तरफ ही साफ सफाई पर ध्यान देना होगा ताकि प्रयागराज एक स्वच्छ शहर के रूप में जाना जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें