Aligarh : न्याय की गुहार लगाने पहुंची लड़की को थाने में घंटों बैठाया, वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस

दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर एक लड़की को अलीगढ़ पुलिस द्वारा थाने में कई घंटे तक बैठाए रखने का मामला सामने आया है. उसकी सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित लड़की ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हुई लेकिन पड़ोसियों की की लड़ाई का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2023 5:16 PM
an image

अलीगढ़ : अलीगढ़ में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर एक लड़की को पुलिस द्वारा थाने में कई घंटे बैठाए रखने का आरोप लगा है. लड़की को मजबूरन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा. जब बात फैली तो पुलिस की आंखे खुली और पड़ोसियों की लड़ाई का मामला बता कर पल्ला झाड़ लिया. देर रात तक पुलिस थाने में लड़की को बैठाये रखा गया. अलीगढ़ पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हुए है. लड़की द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद पुलिस हरकत में नजर आई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़की ने कहा है कि वह न्याय की गुहार लेकर क्वार्सी थाने पहुंची थी. जहां कई घंटे तक थाने पर बैठाये रखा. लेकिन पुलिस के द्वारा दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई. बावजूद इसके पुलिस ने उसके ही पिता सहित दो बहनों को थाने में बैठा लिया. ऐसे में उसने इलाका पुलिस से न्याय नहीं मिलता देख पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई. लड़की ने कहा कि जब दबंग जान से मार देंगे तब पुलिस कार्रवाई करेंगी. वहीं पीड़ित लड़की के द्वारा अलीगढ़ पुलिस की पोल खोलते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित पुलिस महकमे में हड़कम मच गया.


पड़ोसी पर लगाया मारपीट का आरोप

थाना क्वार्सी के किशनपुर गली नम्बर आठ में दबंग बाबी पर अपने साथियों द्वारा पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं पीड़ित पक्ष की शालू क्वार्सी थाने पर न्याय की गुहार लेकर पहुंची. शालू ने बताया कि क्वार्सी थाना क्षेत्र के किशनपुर गली नंबर-8 की रहने वाली हैं. जहां बुधवार को दबंग पड़ोसी युवक बॉबी अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर उनके घर में घुस गया. घर में घुसे दबंगों ने घर में मौजूद उसकी मां, बहन सहित परिवार के लोगों के ऊपर लाठी, डंडों, धारदार हथियार चाकू और हथौड़े से हमला करते हुए जमकर पिटाई कर दी. दबंगों द्वारा घर में घुसकर की गई मारपीट के बाद जब वह अपने पिता के साथ दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर थाना क्वार्सी पहुंची और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की. शालू ने बताया कि पहले बाबी के परिवार से कहासुनी हुई थी. जिसके बाद बात बढ़ गई.

Also Read: अलीगढ़ : AMU कुलपति पैनल में कार्यवाहक कुलपति की पत्नी के शामिल होने पर उठे सवाल, राष्ट्रपति को भेजी शिकायत
थाने में चार घंटे बैठाये रखा

जहां दबंगों के खिलाफ थाने पर फरियाद लेकर पहुंची लड़की का आरोप है कि पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उल्टा उसके पिता और बहनों को थाने में बैठा लिया. शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक थाने में बैठाये रखा. पुलिस द्वारा उसके पिता और उसकी बहनों को थाने में बैठाए जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होते देख लड़की ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर वीडियो बनाया. वीडियो में उसने कहा कि वह कई घंटे से अपने पिता के साथ थाने पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पहुंची थी. जहां पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कई घंटे तक उसको और उसके परिवार के लोगों को थाने में बैठकर रखा. लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. वहीं, पीड़ित लड़की शालू ने कहा कि जब दबंग लोग उसके परिवार के लोगों को मार देंगे. तभी पुलिस कार्रवाई करेगी ? वही इलाका पुलिस से कोई मदद नहीं मिलते देख पीडित लड़की ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बुलडोजर बाबा की हाईटेक पुलिस की पोल खोलते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पड़ोसियों के बीच मारपीट का मामला बताया पुलिस ने

वहीं, इस घटना पर क्षेत्राधिकारी तृतीय अशोक कुमार सिंह का कहना है कि थाना क्वार्सी क्षेत्र के मोहल्ला किशनपुर गली नंबर 8 निवासी एक महिला के द्वारा अपने पड़ोसियों के ऊपर मारपीट करने संबंधित आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया हैं. जबकि मामले की वास्तविकता यह है कि महिला के पड़ोसी के द्वारा उसके और परिवार के लोगों के विरुद्ध मारपीट करने संबंधित आरोप लगाकर एक अभियोग क्वार्सी थाने पर पंजीकृत कराया गया है. अभियोग में विवेचना करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version