Home उत्तर प्रदेश आगरा Agra News: तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Agra News: तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

0
Agra News: तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Agra News: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की नुनिहाई चौकी के सामने देर रात शादी में जा रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने युवकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने सुबह परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद परिजन चौकी पर पहुंच गए. पुलिस को अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

दरअसल, शनिवार करीब रात साढ़े बारह बजे एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर में हो रहे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए तीन युवक अंकित राठौर (18) निवासी तुलसी चबूतरा ताजगंज, हर्ष (19) निवासी सीतानगर, प्रेम राठौर (18) निवासी नया बास शमशाबाद एक ही मोपेड पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान यमुनापार की नुनिहाई चौकी के सामने एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोपेड में टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़े. ज्यादा चोट लगने की वजह से मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई.

Also Read: Agra News: केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन को किया रवाना, स्टेडियम तक खुद भी दौड़े किरण रिजिजू

सड़क दुर्घटना के दौरान अचानक से हुई तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: Agra News: आगरा में गाड़ी खरीदने पहुंचे युवक फॉर्च्यूनर लेकर फरार, पुलिस ने एक घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

रविवार सुबह पुलिस ने परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद तीनों युवकों के परिजन नुनिहाई चौकी पर पहुंच गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत की जानकारी जैसे ही पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह को लगी वह भी नुनिहाई चौकी पहुंच गए और मृतको युवकों के परिजनों को सांत्वना दी.

थाना एत्माद्दौला प्रभारी देवेंद्र पांडे का कहना है कि रात को मिली सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुबह उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई थी. घटना के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाया जा रहा है.

Also Read: Agra News: खेलने के दौरान 30 साल पुराने कुएं में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

Posted By: Achyut Kumar

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version