अखिलेश यादव का सत्ता संकल्प, हर घर बिजली फ्री, हर महिला को ₹3000, युवाओं के हाथ में iPad

Akhilesh Yadav 2027 Promise: आजमगढ़ में नए आवास के उद्घाटन पर अखिलेश यादव ने एलान किया कि 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को ₹3000 पेंशन और युवाओं को iPad मिलेगा. अग्निवीर योजना खत्म करने की भी बात कही.

By Abhishek Singh | July 3, 2025 6:19 PM
an image

Akhilesh Yadav 2027 Promise: आजमगढ़ नगर से सटे अनवरगंज में अपने 68 बिस्वा के नए आलीशान आवास और समाजवादी पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर अखिलेश यादव ने प्रदेश की जनता को कई बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही युवाओं को शिक्षा और तकनीक से जोड़ने के लिए आईपैड देने का वादा किया और महिलाओं को आर्थिक संबल देने के लिए ₹3000 प्रतिमाह की समाजवादी पेंशन योजना फिर से लागू करने की बात कही.

अग्निवीर योजना खत्म कर सीमा सुरक्षा मजबूत करेंगे

केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने इसे देश के नौजवानों के साथ अन्याय और सेना की मजबूती से समझौता बताया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आने पर इस योजना को पूरी तरह खत्म कर देगी और सेना में स्थायी भर्ती की पारंपरिक प्रणाली को फिर से लागू करेगी. उनका कहना था कि देश की सीमाओं की सुरक्षा कोई प्रयोग नहीं बल्कि गंभीर जिम्मेदारी है, जिसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती.

शिक्षा व्यवस्था पर हमला, बंद हो रहे स्कूलों पर जताई चिंता

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कटौती कर रही है. हजारों सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है, जिससे गरीब और ग्रामीण बच्चों की शिक्षा पर संकट गहरा गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा उन मतदान केंद्रों और इलाकों को टारगेट कर रही है जहां उसे हार मिली थी. इसके विपरीत, शराब की दुकानें हर गली-मोहल्ले में खुल रही हैं, जो समाज को खोखला कर रही हैं.

जल जीवन मिशन बना भ्रष्टाचार का शिकार

उन्होंने जल जीवन मिशन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि गांवों में भारी बजट से बनाई गई पानी की टंकियां भ्रष्टाचार के बोझ तले फट रही हैं. महीने दर महीने किसी न किसी जिले से टंकी फटने और उससे जनहानि की खबरें आती हैं, लेकिन सरकार मौन है. यह दर्शाता है कि जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के नाम पर सिर्फ घोटाले हो रहे हैं.

एक्सप्रेसवे की तुलना में पूर्ववर्ती सरकार को बेहतर बताया

अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता और निर्माण प्रक्रिया की तुलना करते हुए दावा किया कि समाजवादी सरकार में जो सड़कें बनीं वे उच्च गुणवत्ता की छह लेन की सड़कों थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा की परियोजनाएं ठेकेदारों के हवाले हैं और जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है. सपा सरकार के समय पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया और बेहतर इंजीनियरिंग पर जोर दिया गया था.

आरक्षण और धर्मनिरपेक्षता पर भाजपा को घेरा

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. साथ ही धर्मनिरपेक्षता, जो भारत की आत्मा है, उस पर लगातार हमला हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने हमेशा हर धर्म, जाति और समुदाय के साथ समानता का व्यवहार किया है और सत्ता में लौटकर वह सामाजिक न्याय को और मजबूत करेगी.

गाजीपुर में मंडी और पूरे पूर्वांचल पर फोकस

अखिलेश यादव ने पूर्वांचल की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए एक भी बड़ी मंडी नहीं बनाई, जिससे फसलों के सही दाम नहीं मिलते. उन्होंने वादा किया कि सपा सरकार आने पर गाजीपुर में आधुनिक मंडी का निर्माण किया जाएगा. साथ ही गाजियाबाद से लेकर सोनभद्र तक हर सीट पर पीडीए उम्मीदवारों को जिताने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version