Akhilesh Yadav: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर नाम न लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. दरअसल, उन्होंने पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष और LOC की मौजूद हालात को देखते हुए राजनेताओं को नसीहत दी है. अखिलेश ने डिफेंस से जुड़े स्थानों पर फोटो न खिंचवाने की अपील की है.
अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया शेयर
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वर्तमान के अति संवेदनशील माहौल में ’प्रतिरक्षा-सुरक्षा’ और भी अधिक गंभीर विषय बन गया है. ऐसे में राजनेताओं से अपील है कि इसे फोटो बैकग्राउंड या सेल्फी पॉइंट न बनाएं. ये आत्म-प्रदर्शन के लिए अकेले खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाने की बजाय सैन्य बलों के साथ खड़े होने का समय है.
वर्तमान के अति संवेदनशील माहौल में ’प्रतिरक्षा-सुरक्षा’ और भी अधिक गंभीर विषय बन गया है। राजनीतिज्ञों से आग्रह है कि कृपया इसे फोटो बैकग्राउंड अथवा सेल्फी पाइंट न बनाएं। ये आत्म-प्रदर्शन के लिए अकेले खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाने की बजाय सैन्य बलों के साथ खड़े होने का समय है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 11, 2025
यह भी पढ़ें- कुत्ते की पूंंछ है आतंकवाद… सीएम योगी बोले- ब्रह्मोस की ताकत पाकिस्तान से पूछे
यह भी पढ़ें- यूपी में जल्द शुरू होगी 50,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, असिस्टेंट टीचर के इतने पद खाली
सीएम योगी ने आज उद्घाटन समारोह में खिंचवाई थी फोटो
गौरतलब है कि आज 11 मई को लखनऊ में उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ के निर्माण इकाई का शुभारंभ किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्लांट का उद्घाटन वर्चुअली किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो खिंचवाए थे. ऐसे में अप्रत्यक्ष तौर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें- सीजफायर के बाद लखनऊ से चंडीगढ़ और किशनगढ़ की उड़ानें फिर शुरू, श्रीनगर फ्लाइट पर मौजूदा रोक
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत